राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों को देखकर ही दिए जाएंगे टिकट: भाजपा जिलाध्यक्ष - भाजपा जिलाध्यक्ष

भीलवाड़ा में पंचायती राज चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां नामांकन दाखिले के दूसरे दिन तक भारतीय जनता पार्टी में अभी तक जिले के किसी पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों को देखकर ही प्रत्याशियों का चयन करेंगे.

Bhilwara News,  Bhilwara BJP, पंचायती राज चुनाव
भीलवाड़ा में टिकट वितरण को लेकर हुई भाजपा की बैठक

By

Published : Nov 5, 2020, 12:47 PM IST

भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन तक अभी भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. हम विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों को देखकर ही उम्मीदवार का चयन करेंगे.

भीलवाड़ा में टिकट वितरण को लेकर हुई भाजपा की बैठक

पढ़ें:अब नागौर के गुर्जरों की सरकार को खुली चुनौती, 10 दिन में मांगें पूरी नहीं की गई तो नागौर से गुजरने वाले सभी नेशनल हाईवे रोक देंगे

गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां नामांकन दाखिल के दूसरे दिन तक भारतीय जनता पार्टी में अभी तक जिले के किसी पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. भाजपा जिला कार्यालय में टिकट वितरण को लेकर समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. यहां 3-3 नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है, जिसको प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 4 नवंबर से 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने का समय है. भाजपा ने जिले भर में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा कर नाम लिए हैं. अब इन नामों पर चयन किया जा रहा है. साथ ही प्रदेश नेतृत्व को ये नाम भेजे जाएंगे और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी.

पढ़ें:पोकरण के न्यू फेथ मिशन की छात्रा स्वाती सिंह भाटी ने कक्षा 10वीं में हासिल किए 97.83 प्रतिशत अंक

लादू लाल तेली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. भाजपा विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को देखकर भी कुछ जगह प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details