भीलवाड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 22 अक्टबूर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर भीलवाड़ा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी अमित शाह के जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने केक काटा और अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में लादू लाल ने बताया कि अमित शाह के जन्मदिन पर 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है.
पढ़ें:पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल
भाजपा जिला कार्यालय पर इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि जिस तरह से वो देश को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं वैसे ही काम करते जाएं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी जिला इकाइयों को अमित शाह के जन्मदिन पर 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्देश दिया था. भीलवाड़ा भाजपा जिलेभर में इस दौरान 21 हजार मास्क बांटेगी और 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे.