राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा प्रशासन ने समझा बेजुबान पक्षियों का दुख, उठाया प्यास बूझाने की जिम्मेदारी - rajasthan

गर्मी की शुरुआत के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने आमजन के सहयोग से परिंडे वितरण किए. आज प्रशासन ने भी इसमें आगे बढ़कर अपना सहयोग देते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे हुए पेड़ों पर परिंडे बांधे. पक्षी प्यास से मर रहे है. इसी को देखते हुए शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही दाना पानी की कमी के कारण पक्षियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा प्रशासन ने समझा बेजुबान प्यासे पक्षियों का दुख, उठाया प्यास बूझाने की जिम्मेदारी

By

Published : May 15, 2019, 6:10 PM IST

भीलवाड़ा. बढ़ती गर्मी के कारण पक्षियों को दान पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत बुधवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और एसडीएम टीना डाबी सहित कई पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में परिंडे बांधे. इस दौरान अधिकारियों ने दाना पानी भी डाला. वहीं जिला कलेक्टर भट्ट ने सभी शहर वासियों को भी परिंडे बांध कर बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने की अपील की.

भीलवाड़ा प्रशासन ने समझा बेजुबान पक्षियों का दुख, उठाया प्यास बूझाने की जिम्मेदारी


जहां इस चिलचिलाती धूप में भीलवाड़ा शहर के आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस गर्मी का असर बेजुबान पक्षियों पर भी हो रहा है. पक्षी प्यास से मर रहे है. इसी को देखते हुए शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही दाना पानी की कमी के कारण पक्षियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


गर्मी की शुरुआत के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने आमजन के सहयोग से परिंडे वितरण किए. आज प्रशासन ने भी इसमें आगे बढ़कर अपना सहयोग देते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे हुए पेड़ों पर परिंडे बांधे. इसके साथ ही प्रशासन ने भीलवाड़ा शहर के नागरिकों से अपील भी की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पेड़ों पर परिंडे बांधकर बेजुबान पक्षियों की रक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details