भीलवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम की टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीएसएस व्यवस्थापक को ट्रैप किया है. एसीबी की टीम ने सीदडियास गांव में जीएसएस व्यवस्थापक नितिन पारीक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. व्यवस्थापक ने परिवादी से बीमा क्लेम पास करवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर ने किया दुष्कर्म पीड़िता का चरित्र हनन : सुमन शर्मा
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग्य सिंह ने बताया कि सीदडियास निवासी परिवादी देवी लाल जाट ने एसीबी ऑफिस में पेश होकर रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद 50 हजार रुपए का बीमा क्लेम पास करने के एवज में जीएसएस व्यवस्थापक नितिन पारीक ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
भीलवाड़ा एसीबी की गिरफ्त में रिश्वतखोर GSS व्यवस्थापक इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया. जो जांच में सही पायी गई. जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया. मंगलवार को व्यवस्थापक ने परिवादी को 25 हजार रुपए लेकर जीएसएस कार्यालय बुलाया. जहां परिवादी ने व्यवस्थापक को रिश्वत राशि सौंप दी. एसीबी ने इशारा पाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.