भीलवाड़ा. कृषि महाविद्यालय सुवाना में छात्रों से एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा मारपीट के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसका समस्त जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा. पीड़ित छात्र सुनील ने कहा कि 19 जून को कैलाश खटीक ने उसके ऊपर कक्षा में ही जानलेवा हमला किया था. जिसके खिलाफ उसने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन एनएसयूआई अध्यक्ष रितेश गुर्जर ने उसे मामला वापस लेने की धमकी दी.