राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : NSUI के पदाधिकारियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में ABVP ने किया प्रदर्शन

कृषि महाविद्यालय सुवाना में छात्रों से एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा मारपीट के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Jul 31, 2019, 9:58 PM IST

bhilwara abvp student protest

भीलवाड़ा. कृषि महाविद्यालय सुवाना में छात्रों से एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा मारपीट के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ABVP ने किया प्रदर्शन

वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसका समस्त जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा. पीड़ित छात्र सुनील ने कहा कि 19 जून को कैलाश खटीक ने उसके ऊपर कक्षा में ही जानलेवा हमला किया था. जिसके खिलाफ उसने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन एनएसयूआई अध्यक्ष रितेश गुर्जर ने उसे मामला वापस लेने की धमकी दी.

पढ़ें: सदन में 1 अगस्त को विधायकों के लिए सीपीए का सेमिनार, पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे उद्घाटन

साथ ही उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाकर उसके खिलाफ रैगिंग का झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि एनएसयूआई कार्यकर्ता एबीवीपी के छात्रों के साथ आए दिन मारपीट कर रहे हैं. ऐसे ही दो मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details