राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री की निकाली शव यात्रा

भीलवाड़ा में सोमवार को बिजली की बढ़ती दरो को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन, Bharatiya Janata Yuva Morcha protests
भाजयुमो ने किया धरना-प्रदर्शन

By

Published : Feb 10, 2020, 5:15 PM IST

भीलवाड़ा.बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ सोमवार को बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं इससे पूर्व युवा मोर्चा ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के पुतले की जेल चौराहे से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक शव यात्रा भी निकाली. बाद में प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका.

भाजयुमो ने किया धरना-प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली की दरें को कम करने की मांग की. वहीं युवा मोर्चा ने चेतावनी भी दी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंः बढ़ी बिजली दरों से घबराए भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्यमी, मुख्यमंत्री के नाम 10 फरवरी को ज्ञापन सौंपेंगे

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है, तब-तब महंगाई लाती है. जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है. बीते दो बार से बिजली दरें बढ़ा दी गई है. इससे आमजन को महंगाई के दौर में अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है. बिजली की दरों को बढ़ाना आमजन और किसानों की कमर तोड़ने जैसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details