राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेटी बचाने के लिए भारत विकास परिषद की अनूठी पहल , बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन - beti hai to srshti hai poster released

भारत विकास परिषद की ओर से भीलवाड़ा में बेटियों के प्रति जागरूक करने और भ्रूण हत्या रोकने के लिए विशेष सप्ताह का आगाज किया जाएगा. जहां इस सप्ताह को बेटी है तो सृष्टि है नाम दिया गया है. जहां शनिवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया गया.

beti hai to srshti hai saptaah, बेटी है तो सृष्टि है सप्ताह का आगाज
बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

By

Published : Jan 16, 2021, 1:41 PM IST

भीलवाड़ा.भारत विकास परिषद इकाई भीलवाड़ा जिले में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटे-बेटियो में फर्क कम करने के लिए एक अनूठा प्रयास करने जा रहा है. जहां एक सप्ताह 'बेटी है तो सृष्टि है' कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके तहत जिले में लोगों को जागरूक करने के साथ ही बेटियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

बेटी है तो सृष्टि है कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

भीलवाड़ा भारत विकास परिषद जिला कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए भारत विकास परिषद की पदाधिकारी गुणमाला अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद एक कर्मठ संगठन है. जिसके माध्यम से समाज के सम्मुख हम लोग जाते हैं और हम लोग संस्कार और सेवा का कार्य किस प्रकार करें, इसको प्रतिपादित करते हैं.

'हम बेटी है तो सृष्टि है' एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसके माध्यम से पूरे सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जहां भारत विकास परिषद ने इस सप्ताह को विशेष सप्ताह मनाने जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि हमारी बेटियां स्वस्थ रहें और आत्मनिर्भर बने वह अपने आप को इतनी शक्तिशाली बना ले, की बेटिया किसी भी परिस्थिति में पढ़ लिख कर आगे बढ़ कर देश का नाम रोशन कर सकें.

पढ़ें-SDM ट्रैप मामला: SHO के क्वार्टर में सरकारी मेहमान की तरह रहता था दलाल

साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए हमने कई जगह जागरुकता अभियान चला रखे हैं. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के पोस्टर जगह-जगह लगाए हैं और भारत विकास परिषद की हर शाखा ने एक-एक गांव गोद ले रखा है, जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details