भीलवाड़ा.शहर के आर के कॉलोनी में रविवार देर शाम को कर्ज से परेशान होकर युवक ने घर पर ही साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुभाष नगर थाना प्रभारी रामनिवास ने कहा कि मूलतः चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार निवासी और वर्तमान में भीलवाड़ा शहर के आर के कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिह पवार ने रविवार शाम घर पर ही साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी है. घटना का पता चलते ही परिजनों और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई. वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या मान रही है.