भीलवाड़ा. जिला अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है. अभिभाषक संस्था चुनाव 2021 को लेकर प्रत्याशियों ने अपना दमखम लगा दिया है. बार एसोसिएशन चुनाव 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. वहीं चुनाव में कोरोना गाइडलाइन की भी पूर्ण रूप से पालना करवाई जाएगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार चुनाव में 1 घंटे की अवधि बढ़ाई गई है.
बार एसोसिएशन का चुनाव होगा 22 जनवरी को मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ओझा ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कोविड-19 के कारण कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बार एसोसिएशन चुनाव की व्यवस्थाओं में ध्यान रखा गया है. जिसमें सैनिटाइजर, मास्क लगा कर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सामाजिक दूरी के साथ प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें-भीलवाड़ा में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती, रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन
वहीं इसी के साथ जिनके पास मास्क नहीं उपलब्ध होंगे उन्हें मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस बार चुनाव के मैदान में अध्यक्ष पद पर अशोक गठयनी, रामपाल शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद पर कमलेश शर्मा, अनिल कुमार शुक्ला. वहीं दूसरी तरफ महासचिव पद पर असलम मोहम्मद शेख, चंद्रशेखर चतुर्वेदी और हनुमान सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार सारस्वत, विनोद कुमार कसारा, सह सचिव पद पर भारत सिंह राजपूत और उदय लाल शर्मा वहीं पुस्तकालय सचिव पद पर बाबूलाल उपाध्याय और रिपुदमन सिंह ने उतरकर अपना भाग्य आजमाया है. वहीं ओझा ने ये भी कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार चुनाव में 1 घंटे की अवधि बढ़ाई गई है.