राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव, भीलवाड़ा में दिखा 108 मीटर लंबा तिरंगा

प्रदेश सहित देश में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को संत समाज के नेतृत्व में भीलवाड़ा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें आकर्षण के केन्द्र में 108 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज रहा. अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी गौरव पदयात्रा निकाली.

Tiranga Yatra in Bhilwara
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 13, 2022, 2:10 PM IST

भीलवाड़ा.पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया (Azadi Ka Amrit Mahotsav) जा रहा है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर संत समाज ने भी तिरंगा यात्रा निकाली. शनिवार को हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज के नेतृत्व में भीलवाड़ा में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में लोगों ने 108 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को थामे भारत माता के जयकारे लगाए.

तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य बाजार से गुजरी. इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पुष्प (Tiranga Yatra in Bhilwara) वर्षा कर स्वागत किया गया. वहीं अंबेडकर सर्कल के पास महामंडलेश्वर हंसराम ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है. अगर भारत का तिरंगा हर घर पर लहराएगा तो भारत की आन-बान-शान पूरे विश्व में बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि बस इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को हरी सेवा आश्रम, समस्त संत समाज और अन्य संस्थाएं मिलकर भीलवाड़ा में 108 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज की यात्रा (108 Metre Long national Flag in Tiranga Yatra) निकाल रहे हैं.

भीलवाड़ा में विशाल तिरंगा यात्रा

पढ़ें. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाइक पर निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीतों पर झूमते आए नजर

संत ने 108 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को हिंदू धर्म से जोड़ते हुए बताया कि सनातन और संत समाज के हिसाब से 27 नक्षत्र होते हैं और दिन में चार पहर होती हैं. यानी 27 नक्षत्र को चार पहर से गुणा करने पर 108 होता है. ये भाग्यशाली और शुभ अंक माना जाता है. इसीलिए ये राष्ट्रीय ध्वज 356 फीट (108 मीटर) लंबा है. उन्होंने भीलवाड़ा जिले वासियों से हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने और देश प्रेम जगाने की अपील की.

अजमेर में आजादी गौरव पदयात्रा:वहीं अजमेर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आजादी गौरव पदयात्रा निकाली. राजस्थान सरकार में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के चेयरमैन (राज्यमंत्री) मुमताज मसीह आजादी गौरव पदयात्रा में शामिल हुए. कैसरगंज क्षेत्र बाबू मोहल्ले में कांग्रेस कार्यालय से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के तरानों के साथ झूमते हुए आजादी पदयात्रा में शामिल हुए. आजादी गौरव पदयात्रा कैसरगंज, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट स्टेशन रोड, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट संपन्न हुई. मार्ग में कई जगह आजादी गौरव पदयात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया. पदयात्रा में प्रदेश स्तरीय नेताओं में मुमताज मसीह, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन शहीद नगर निगम के पार्षद, स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details