राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसला लोगों के बीच के फासले को मिटाएगाः धीरज गुर्जर - Bhilwara Administration News

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोगों के बीच के फासले को मिटाएगा. वहीं, बीजेपी के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

अयोध्या फैसला न्यूज , Dheeraj Gurjar News

By

Published : Nov 9, 2019, 6:52 PM IST

भीलवाड़ा.अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है. फैसला आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला लोगों के बीच के फासले को मिटाएगा.

अयोध्या फैसला लोगों के बीच के फासले को मिटाएगाः धीरज गुर्जर

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आज तक हर व्यक्ति और हर राजनीतिक पार्टी ने सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह फैसला फासलों को मिटाएगा और इससे देश में अमन ,चैन और खुशहाली बनी रहेगी.

पढे़ं- राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं

वहीं, गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि यह कदम राजनीतिक द्ववेष्ता से उठाया है. उन्होंने कहा कि मोदी शाह की जोड़ी ने यह कदम उठाए हैं और उसकी मैं निंदा करता हूं. राष्ट्रीय सचिव गुर्जर ने कहा कि यह परिवार देश को जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी से मांग करता हूं कि गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा फिर से उपलब्ध कराई जाए.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूंः कालूलाल गुर्जर

भीलवाड़ा. अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है. जिला प्रशासन भी फैसला आने के बाद मुस्तैद नजर आ रहा है. बता दें कि जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर शहर में गश्त कर रहे हैं.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूंः कालूलाल गुर्जर

वहीं, फैसला आने के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मंत्री गुर्जर ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले का 480 साल से देश की आवाम इंतजार कर रही थी. गुर्जर ने कहा कि कोर्ट ने भी तमाम साक्ष्यों के आधार पर फैसला दिया है, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details