भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण और शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए भीलवाड़ा की नगर परिषद में कोरोना जागरूकता को लेकर 45 ऑटो टिपर रैली निकाली गई है. ऑटो टिपर रैली को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह 45 ऑटो टिपर की रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए अलग-अलग जगहों पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी. रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता आए और कोरोना संक्रमण पर जल्द काबू पाया जाए.
नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा कि भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अभी शादी समारोहों का सीजन चल रहा है. ऐसे में समारोह में कोरोना गइडलाइन की पालना करवाने के लिए 45 ऑटो टिपर की रैली निकाली गई है. इस दौरान 7 किलोमीटर का एरिया कवर किया गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे शहर में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करेगी. रैली को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है.