भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भीलवाड़ा दौरे के दौरान केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर (Ashok Gehlot Alleged Modi Government) जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ झूठ के पुलंदे पर बोले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं नहीं गई है हर हिंदुस्तानी के दिल में कांग्रेस है. कांग्रेस केवल मीडिया, मोदी और अमित शाह के दिल से गई है.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का अवलोकन करने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह का हॉर्स ट्रेडिंग का नया मॉडल देश में आ रहा है. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह खरीद-फरोख्त की राजनीति अरुणाचल प्रदेश से शुरू हुई. वहां सरकार बदल गई. बाद में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अब गोवा में हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में भी हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश की गई, लेकिन उनको यहा मुंह की खानी पड़ी थी. हॉर्स ट्रेडिंग का यह खतरनाक खेल है, यह मैं दिल से कह रहा हूं. गहलोत ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से कोई दुश्मनी नहीं है.
हमारी विचारधारा व उनकी विचारधारा अलग-अलग है. भाजपा खरीद-खरीद कर सरकार बदलेगी तो (Ashok Gehlot Targets BJP over Goa Development) देश में चुनाव करवा ही क्यों रहे हो. गहलोत ने कहा कि भेंड़-बकरियों की तरह लोग बिक रहे हैं. भाजपा के पास पैसा है, जिससे वो खरीद रहे हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा उद्योगपतियों से पैसा एकत्रित कर रही है. जो उद्योगपति पैसा नहीं देते हैं उन पर ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि देश वर्तमान में जिस दिशा में जा रहा है पता नहीं आगे क्या होगा?.
2023 में सरकार रिपीट होगी : मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसकी बदौलत 2023 में हमारी सरकार रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि हमें महसूस हो रहा है कि इस बार राजस्थान में जनता कांग्रेस की सरकार को पुनः रिपीट करेगी. हमने प्रदेश मे काम करने में कोई कमी नहीं रखी है. ऐसे-ऐसे काम राजस्थान में हुए हैं जो देश में कही नहीं हुए हैं. गहलोत ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने पेंशन योजना लागू की. साथ ही वर्तमान मे ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन हो रहा है, इससे आने वाले दिनों में बड़ा इफेक्ट आएगा. ग्रामीण क्षेत्र में भी खिलाड़ी तैयार होंगे जो देश में नाम रोशन करेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार फिर सत्ता में आएगी.
भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस मजबूत होगी : सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस देश में और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं नहीं गई है, कांग्रेस हर हिंदुस्तानी की दिल में बसी हुई है. मीडिया, मोदी व अमित शाह के दिल से कांग्रेस जरूर गई है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने त्याग, बलिदान और कुर्बानी देश के अंदर दी है. उन्होंने कहा कि 10-12 साल तक जेल में रहे पंडित नेहरू को कभी भूल सकते हैं क्या?. गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान मे देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है. यह हिंसा का माहौल खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि देशवासी प्यार, मोहब्बत व सद्भावना से रहें. इसीलिए बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि मोदी देशवासियों से अपील करें.
पढ़ें :गोवा कांग्रेस के 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ी, बोले- गॉड ने हमें बीजेपी के पास भेजा