राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आसाराम का अच्छे से अच्छा इलाज करवाया जाएगा : स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) को आसाराम (Asaram Ayurvedic treatment) के बेहतर इलाज के लिए नोटिस दिया था. जिसको लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने कहा कि आसाराम को जब कोरोना हुआ, तब भी इलाज उपलब्ध कराया था और हमारा कर्तव्य है कि अब भी उनको बेहतर इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा.

Asaram Ayurvedic treatment
Asaram Ayurvedic treatment

By

Published : Jun 5, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:54 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां केकड़ी रवाना होने से पहले उन्होंने आसाराम को बेहतर इलाज देने के सुप्रीम कोर्ट के नोटिस को लेकर कहा कि आसाराम का जोधपुर के एमबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. अगर जमानत की बात कोर्ट कहेगी तो उसमें क्या कर सकते हैं.

आसाराम के इलाज पर बोले रधु शर्मा

इलाज कर रहे हैं, पहले भी आसाराम जब कोरोना संक्रमित हुऐ थे, तब भी बेहतर इलाज दिया गया था. आसाराम की ही बात नहीं करता हूं, प्रदेश और देश में जो भी कोरोना संक्रमित होता है, उनका इलाज करना चिकित्सा विभाग का कर्तव्य है. आसाराम का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court ) ने यौन उत्पीड़न के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की उत्तराखंड में हरिद्वार के निकट एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार कराने की इजाजत के लिए याचिका पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार से जवाब मांगा था. हालांकि शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी भी की कि वह इसके लिए आसाराम की सजा दो महीने निलंबित कर अंतरिम जमानत देने के पक्ष में नहीं है. अब राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने उनका बेहतर इलाज करवाने की बात कही है.

पढ़ें-SC ने आयुर्वेदिक केंद्र में इलाज की इजाजत वाली आसाराम की याचिका पर राजस्थान से जवाब मांगा

केन्द्र सरकार पर निशाना साधा

वहीं नई पार्लियामेंट (parliament) बनने और प्रदेश में विधायाकों के अत्याधुनिक आवास बनने के सवाल पर रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. यही नहीं रघु शर्मा प्रदेश में विधायक आवास बनने पर सरकार का बचाव करते दिखें. डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि मुसीबत के दौर में जब देश को वैक्सीन की जरूरत है, जब लोगों की जिंदगी बचाने के लिए केन्द्र सरकार राज्यों पर भार डाल रही है, इस परिस्थिति में नई पार्लियामेंट और नया प्रधानमंत्री आवास की क्या जरुरत. जब कोविड खत्म हो जाएगा, तब बना लेना.

वहीं राज्य में विधायक आवास बनने पर सरकार का बचाव करते हुए शर्मा ने कहा कि राजस्थान में तो मल्टी स्टोरी बन रही है. विधायक आवास की जमीन बेचने पर पैसा आया है और उनसे मदद की जाएगी.

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details