राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 30वीं वार्षिक आमसभा, 2020-21 के लिए 623 करोड़ का बजट - भीलवाड़ा 2020-2021 के बजट पास

भीलवाड़ा में जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की वार्षिक आमसभा राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित की गई. डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने कहा कि वार्षिक आमसभा में इस बार 2020-21 के लिए 623 करोड़ रुपए का बजट रखा है. साथ ही इस बार डेयरी में दूध क्षमता बढ़ाने के लिए 5 लाख लीटर का 75 करोड़ रुपए की लागत से नया प्लांट लगाया जाएगा.

Bhilwara news , जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ

By

Published : Oct 16, 2019, 10:41 PM IST

भीलवाड़ा. जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की वार्षिक आमसभा बुधवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित हुई. जिसमें 2020-21 के लिए 623 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया. इसके साथ ही डेयरी में दूध क्षमता बढ़ाने के लिए 75 करोड़ रुपए की लागत से 5 लाख लीटर का नया प्लांट भी लगाया जाएगा.

जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई

आमसभा के दौरान यातायात सप्ताह को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सुरक्षित यातायात स्वच्छ सड़क और पॉलिथीन प्रयोग नहीं करने की सबको शपथ भी दिलवाई. वहीं डेयरी ने इस बार दिव्यांग किसानों को 7 इलेक्ट्रिक स्कूटी और 4 बेरोजगार किसान युवाओं को 2 - 2 लाख रुपये के चेक भी दिये.

पढ़ेंः 33वीं अतंर महाविद्यालयी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रतीक व्यास ने किया भीलवाड़ा का नाम रोशन...जीते 7 स्वर्ण पदक

पूर्व मंत्री और डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने कहा कि वार्षिक आमसभा में इस बार 2020-21 के लिए 623 करोड़ रुपए का बजट रखा है. इसके साथ ही 2019 के बजट का अनुमोदन भी किया गया है. इस बार डेयरी में दूध क्षमता बढ़ाने के लिए 5 लाख लीटर का 75 करोड़ रुपए की लागत से नया प्लांट भी लगाया जाएगा. बता दें कि सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित 714 दूध समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details