राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: महात्मा गांधी की 150वीं शताब्दी वर्ष और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज - महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं शताब्दी वर्ष और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज भीलवाड़ा में दांडी यात्रा निकालकर किया गया. दांडी यात्रा को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और गांधी-150 जिला स्तरीय समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

rajasthan news,  amrit festival
महात्मा गांधी की 150वीं शताब्दी वर्ष और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज

By

Published : Mar 12, 2021, 3:24 PM IST

भीलवाड़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं शताब्दी वर्ष और स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज भीलवाड़ा में दांडी यात्रा निकालकर किया गया. दांडी यात्रा को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और गांधी-150 जिला स्तरीय समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व कलेक्टर नकाते ने रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

पढ़ें:OMG ! 'हनुमान जी' और 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से ले रहे केरोसिन तेल

दांडी यात्रा में जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी, स्काउट गाइड, गैर सरकारी संगठन, स्वयंसेवक, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक और युवाओं ने भाग लिया. यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर पहुंची. जहां पर गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर महात्मा गांधी पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

अमृत महोत्सव का आगाज

गांधी-150 जिला स्तरीय समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें हम अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. इसकी शुरुआत आज दांडी यात्रा निकालने से की गई दांडी यात्रा भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे से शुरू होकर बालाजी मार्केट से होते हुए सूचना केंद्र से गुजरती हुई महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंची. जहां गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details