भीलवाड़ा.अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी चल रही है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना ही पुलिस की प्राथमिकता है.
अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगथिर बुधवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस की ओर से बनाई गई 5 चेकपोस्टों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और वहां पर तैनात पुलिस जवानों और पुलिस मित्रों से बातचीत कर गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाने के साथ नाकाबंदी में हिस्सा लिया और आने जाने वाले लोगों से बातचीत की. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत भी उनके साथ रही. उन्होंने शाहपुरा वृत क्षेत्र में किए गए नाकाबंदी और चेकपोसट के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक से जानकारी प्राप्त कर इसे कड़ाई से पालना करने को कहा.
इस दौरान आईजी ने संस्थागत क्वारंटीन के लिए पकड़े गए लोगों से भी बातचीत की. पत्रकारों से बात करते हुए आईजी ने कहा कि लोगों को गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए. इसका उल्लंघन करने पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी. बेवजह लोगों के घुमने पर पाबंदी है, बाजार में आए तो संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा. पुलिस की ओर से दो दिन से की गई सख्ती के अच्छे परिणाम आए हैं. अभी भी लोग सब्जी मंडी और चिकित्सालय के नाम से अकारण बाजार में आ रहे हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है. इसे रोका जाना प्राथमिकता है.
पढ़ें-डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, तालाब किनारे पेड़ से लटके मिले शव
आईजी ने बताया कि जिले में पुलिस जवानों को भी बुस्टअप किया जा रहा है. अधिकांश के दो कोविड वैक्सीन के डोज लगी होने के कारण मात्र ड्यूटी के कारण जिले में दो जवान संक्रमित भी हुए है. जिनका उपचार चल रहा है. पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बताया कि आज अजमेर रेंज के आईजी की विजिट से चेकपोस्ट पर तैनात सभी कार्मिक और पुलिस मित्रों की हौसला अफजाई हुई है. पुलिस अब दुगने उत्साह से शाहपुरा कोरोना गाइडलाइन की पालना करेगी. उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बाद में शहर के विभिन्न मोहल्लों और बाजार का निरीक्षण भी किया.