राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भीलवाड़ा , ईटीवी भारत से की खास बातचीत

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश सोनी के पेट्रोल पंप का लोकार्पण भी किया.

भीलवाड़ा, Kataria on a day long visit

By

Published : Nov 24, 2019, 4:38 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदोश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान कटारिया ने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश सोनी के पेट्रोल पंप का लोकार्पण भी किया. लोकार्पण के बाद कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ नवाचार कर रही है. किसानों को बिजली, खाद और उन्नत किस्म का बीज मिले इसके लिए कृतसंकल्प है.

एक दिवसीय दौरे पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पेट्रोल पंप का किया लोकार्पण

प्रदेश की सरकार किसान हितैषी होते हुए किसानों को खाद-बीज देती थी, इसे लेकर और क्या नवाचार करने के सवाल पर कटारिया ने कहा कि देखिए आप भी मालूम करिए पहले पुलिस की निगरानी में खाद-बीज मिलता था. वहीं उस समय प्राइवेट दुकानों पर खाद ब्लैक में मिलता था.

लेकिन, हमारी सरकार आते ही पहली बार जीएसएस और क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से आसानी से किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है. जहां किसानों को सरसों, मूंगफली, गेहूं और जौ का सारा बीज उपलब्ध करवाया गया.

पढ़ें:अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी में भाजपा-कांग्रेस का सीधा मुकाबला

पालतू गाय किसानों की फसलें चौपट कर रही है, जिसको लेकर किसान चिंतित हैं इस सवाल पर कटारिया ने कहा कि इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित हैं. मुख्यमंत्री इस समस्या को मिटाने के लिए कुछ नया करने में लगे हैं और इसके लिए जल्द ही नया रोड मैप बन रहा है. अब देखना ये होगा कि किसान हितेषी गहलोत सरकार किसानों की समस्या के निवारण के लिए क्य प्रयास करती है जिससे प्रदेश के किसान आसानी से अनाज उत्पन्न कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details