भीलवाड़ा.जिले के कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 60 किसानों को सम्मानित करने के नाम पर मुहर लगाई गई. इन किसानों को ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य किसान मोटिवेट होकर अच्छी तरह से कृषि की उपज ले सके.
भीलवाड़ा के कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में जिला कृषि विकास समिति, उद्यान विकास समिति और आत्मा परियोजना की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे रबी की बुवाई, कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा और सायल हेल्थ कार्ड आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की गई.
इस दौरान फसल बीमा योजना पर विशेष जोर देते हुए बीमा कंपनियों के कर्मियों को प्रत्येक किसान तक पर्सनल बीमा की पॉलिसी नंबर पहुंचाया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि फसल खराबा के समय बीमा क्लेम भुगतान में किसान को किसी प्रकार की दुविधा नहीं हो.