राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कृषि विकास समिति की बैठक का आयोजन...60 किसानों को किया जाएगा सम्मानित

भीलवाड़ा में बुधवार को जिला स्तरीय कृषि विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने की. बैठक में कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे रबी की बुवाई, कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा और सायल हेल्थ कार्ड आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की गई.

Latest hindi news of Bhilwara, कृषि विकास समिति की बैठक
भीलवाड़ा में आयोजित हुई कृषि विकास समिति की बैठक

By

Published : Dec 30, 2020, 3:29 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 60 किसानों को सम्मानित करने के नाम पर मुहर लगाई गई. इन किसानों को ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य किसान मोटिवेट होकर अच्छी तरह से कृषि की उपज ले सके.

भीलवाड़ा में आयोजित हुई कृषि विकास समिति की बैठक

भीलवाड़ा के कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में जिला कृषि विकास समिति, उद्यान विकास समिति और आत्मा परियोजना की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे रबी की बुवाई, कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा और सायल हेल्थ कार्ड आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की गई.

इस दौरान फसल बीमा योजना पर विशेष जोर देते हुए बीमा कंपनियों के कर्मियों को प्रत्येक किसान तक पर्सनल बीमा की पॉलिसी नंबर पहुंचाया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि फसल खराबा के समय बीमा क्लेम भुगतान में किसान को किसी प्रकार की दुविधा नहीं हो.

बैठक के दौरान आत्मा परियोजना के कृषि उपनिदेशक डॉ. जीएल चावला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषक पुरस्कार के लिए हमे 166 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से गठित जिला स्तरीय कमेटी की ओर से 10 किसानों का जिला स्तर पर और 50 किसानों का पंचायत समिति स्तर पर कृषक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. यह किसान अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेते थे. ब्लॉक स्तर प्रति किसान को 10 हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रुप में दी जाएगी.

पढ़ें-भीलवाड़ा: बहुचर्चित सांवरलाल हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

इस तरह किसानों को सम्मानित करने से दूसरे किसान भी मोटिवेट होकर अच्छी तरह से किसानी का काम कर सकेंगे. अब देखना ये होगा कि जिला स्तर पर कृषि विकास समिति की बैठक के बाद धरातल पर किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details