राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, घर-घर सप्लाई होंगे फल-सब्जियां - जन अनुशासन पखवाड़े की पालना

भीलवाड़ा जिले में जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना के लिए अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जहां भीलवाड़ा की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने निरीक्षण करते हुए कोविड-19 की पालना के निर्देश दिए. साथ ही शहर में सब्जी और फल डोर टू डोर वितरण करने की व्यवस्था की.

jan anushaasan pakhavaade in Rajasthan, जन अनुशासन पखवाड़े की पालना पर प्रशासन सख्त
जन अनुशासन पखवाड़े की पालना पर प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 20, 2021, 9:52 AM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा की घोषणा कर रखी है, जिसकी कड़ाई से पालना के लिए अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.

जन अनुशासन पखवाड़े की पालना पर प्रशासन सख्त

जहां भीलवाड़ा की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में जिले के किसान जो अपनी उपज बेचने आ रहे हैं, उनको किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, उसके लिए समुचित व्यवस्था की है. साथ ही शहर वासियों को घर के अंदर ही डोर टू डोर सब्जी और फल उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिसके लिए जिला अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार और भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने कृषि उपज मंडी का जायजा लिया. जहां आज से शहर के प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर सब्जी वह फल वितरण किए जाएंगे.

भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोविड-19 की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जहां कृषि उपज मंडी परिसर में अनाज बेचने जो भी भीलवाड़ा जिले के किसान आएंगे. उनको चालान और रसीद दिखाएंगे, तो उनको कोई समस्या नहीं होगी.

साथ ही भीलवाड़ा के होलसेल किराना व्यवसाई भी सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्येक थाना क्षेत्र के रिटेल विक्रेता को सामान बेच सकगे. वहीं शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक फल मंडी और सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक सब्जी मंडी खुली रहेगी.

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग में मास्क अचूक हथियार बिना मास्क घर से बाहर ना निकलें: मुख्यमंत्री

भीलवाड़ा शहर के प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर फल और सब्जी का वितरण किया जाएगा. जिसके लिए 35 पिकअप गाड़ी की व्यवस्था की गई है. वहीं कालाबाजारी से निपटने के सवाल पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि सभी पिकअप गाड़ी पर रेट लिस्ट लगी रहेगी. इससे ज्यादा रेट लेने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कोरोना गाईडलाइन की पालना नहीं करता है, तो उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details