राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, न्यायालय में दर्ज करवाया परिवाद - अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त

भीलवाड़ा के बिजोलिया क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ प्रशासन अब सख्त हो गया है. कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टीम क्षेत्र में दौरा कर रही है. साथ ही खननकर्ता के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज करवाया गया है.

Bhilwara news, Administration strict against illegal mining
भीलवाड़ा में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 6, 2021, 12:47 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के बिजोलिया क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ प्रशासन अब सख्त हो गया है, जहां जिला कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टीम क्षेत्र में सघन दौरा कर रही है और जहां अवैध खननकर्ता है, उनके खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज करवाया है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशानुसार अवैध खननकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई की गई है.

इस बाच बिजौलिया उपखंड मजिस्ट्रेट महेश चंद्र मान, तहसीलदार बिजोलिया शैतान सिंह, अधीक्षण खनिज अभियंता अरविंद कुमार, खनि अभियंता सतर्कता मुकेश मंगल, खनिज कार्य कार्यदशक द्वितीय जोगाराम, प्रदीप कुमार वर्मा, राम कुमार शर्मा, भू खनिज रक्षक, चंद्र वीर सिंह भू.अ.नि. सालावटिया, नानालाल धाकड़ भू.अ.नि. बिजोलिया खुर्द एवं दुर्गेश वैष्णव पटवारी बिजोलिया खुर्द द्वारा बॉर्डर होमगार्ड के साथ खनन क्षेत्र बिजोलिया में भ्रमण किया गया. इसमें मौके पर अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई एवं खातेदारी जमीन में अवैध खनन पाया गया, उस जमीन को सिवायचक करवाने के लिए न्यायालय में धारा 177 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है.

जिला स्तरीय खनन दल की कार्रवाई

बिजौलिया क्षेत्र के नया नगर एवं हेम निवास क्षेत्र में मौके पर 1-1 खातेदारी की लाइसेंस संख्या 35 एवं 208 में सीमांकन पिलर नहीं पाए गए. इन इंक्वायरी लाइसेंस के बाहर अवैध खनन भी पाया गया. जहां आराजी संख्या 125 में 18900 टन खनिज सेंड स्टोन का अवैध खनन रमेश धाकड़ एवं कैलाश धाकड़ द्वारा कराया जाना पाया गया और आराजी संख्या 103 में 1585 टन का अवैध खनन रतन भील के वारिसान द्वारा कराया जाना पाया गया. अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के 100 दिन, केएमपी एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करेंगे किसान

परिवहन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई ओवरलोडिंग एवं अवैध परिवहन सेंड स्टोन निर्गमन के संबंध में परिवहन निरीक्षक राधेश्याम राव के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत 6 वाहनों को क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग होने पर 46000/- का जुर्माना वसूला गया. तहसीलदार बिजोलिया द्वारा ग्राम सदा राम जी का खेड़ा पटवार हल्का गणेशपुरा तहसील बिजोलिया भीलवाड़ा जिले के आराजी नंबर 302 रकबा 2.15 बीघा खातेदारी भूमि में अवैध खनन पाए जाने पर उपखंड न्यायालय बिजोलिया में प्रकरण दर्ज किया गया. तहसीलदार बिजोलिया द्वारा ग्राम उद्योग पुरिया पटवार हल्का उमा जी का खेड़ा तहसील बिजोलिया जिला भीलवाड़ा के आराजी नंबर 123 रकबा 2 बीघा खातेदारी भूमि में अवैध खनन पाए जाने पर उपखंड न्यायालय बिजोलिया में प्रकरण दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details