भीलवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने के लिए चिकित्सा विभाग के साथ ही आमजन भी मुस्तैद नजर आ रहा हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर रखा है, जो टीमें भीलवाड़ा शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कोतवाली पुलिस स्टेशन, अजमेर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड और सांगानेरी गेट पहुंची. जहां जगह-जगह कोरोना फाइटर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रहे थे. इस दौरान जो लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, उन्हें पहले तो जागरुक किया जा रहा था, बाद में चालान काटे जा रहे हैं.