भीलवाड़ा. जिले में हो रही मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. नगर परिषद की उदासीनता के चलते भीलवाड़ा शहर के उप नगर सांगानेर कस्बे की कई बस्तियों में अभी भी पानी भरा हुआ है. एक किसान के मकान में पानी भरने से उनके घर में रखा अनाज भी गीला हो गया है. बारिश के बाद हालातों का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम कई जगह पहुंची. जहां, लोगों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि प्रशासन बिल्कुल सतर्क नहीं है. जिससे अभी तक लोगों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है.
जिले के एक दर्जन से ज्यादा बांध ओवरफ्लो हो गये हैं, कई बांधो की चादर चलने के बाद जिले से गुजरने वाली कोठारी, मानसी ,बनास और त्रिवेणी नदी के जरिए बिसलपुर बांध में पानी पहुंच रहा है. कई जगहों पर नाडिया टूटने के बाद लोगों के शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के उप नगर सांगानेर कस्बे में पहुंची तो वहां के किसान रामलाल का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि मैंने खेतों में मेहनत करके कुछ अनाज की उपज की और अनाज उनके घर में ही रखा था, लेकिन नगर परिषद के नालों की तय समय पर सफाई नहीं करने की वजह से बरसात का गंदा पानी उनके मकान में घुस गया और अनाज बर्बाद हो गया.