राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनसंख्या के आधार पर पुलिस की नफरी, साप्ताहिक अवकाश भी होंगे स्वीकृतः एडीजीपी सुनील दत्त - भीलवाड़ा न्यूज

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूर संचार तकनीकी सुनील दत्त शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भिलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जब राज्य में जनसंख्या के आधार पर पुलिस की नफरी होगी उसी दिन पुलिस कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा वीकली ऑफ- एडीजीपी

By

Published : Dec 27, 2019, 5:12 PM IST

भीलवाड़ा.राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार तकनीकी सुनील दत्त शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय की लेखा शाखा में संबंधित पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए बकाया भुगतान की जानकारी ली.

पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा वीकली ऑफ- एडीजीपी

वहीं अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से राज्य के समस्त जिलों मे वर्ष में एक बार निरीक्षण के निर्देश मिलते हैं.

उसी के तहत हम वार्षिक निरीक्षण करने यहां आए हैं. हमने यहां जिले में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस की प्राथमिकता और पुलिस कैसे काम कर रही है इसकी जानकारी ली. वहीं जो भीलवाड़ा जिले में पुलिस अच्छा काम कर रही है, उसको राज्य के दूसरे जिले में लागू करना हमारी प्राथमिकता है.

पढ़ेंःकोटा में 27 से आयोजित होगा कॉपरेटिव स्पेक्ट्रम, खेल प्रतियोगिताओं के साथ होगा कॉन्क्लेव

वहीं राज्य में पुलिस कर्मचारियों के वीकली ऑफ के सवाल पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार सुनील दत्त ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के वीकली ऑफ की पॉलिसी बनी थी, कई जिलों में प्रयोग भी किया गया. जब कहीं जिलों में अभी नफरी की कमी है. जब राज्य में जनसंख्या के आधार पर नफरी होनी चाहिए वह नहीं है अगर इनको वीकली ऑफ स्वीकृत कर दिया जाता है, तो उनके लिए एक्स्ट्रा पुलिसकर्मियों की जरूरत होती है. क्योंकि लॉ एंड आर्डर के समय सभी को मौजूद रहना होता है.

पुलिस का पहला कदम है कि नफरी को पर्याप्त किया जाए. इसके लिए सरकार भी समय-समय पर भर्ती कर रही है. साथ ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर समस्त अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि पुलिस कर्मचारी जब समय समय पर छुट्टी लेना चाहता है तो उसको पर्याप्त मात्रा में छुट्टी दी जाए. वहीं जब राज्य में जनसंख्या के आधार पर नफरी हो जाएगी उसी दिन वीकली ऑफ की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details