राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा दौरे पर रहे ADG अनिल पालीवाल, निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - गुलाबपुरा पुलिस थाना

एडीजी अनिल पालीवाल एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय परिसर में पहुंचने पर एडीजी अनिल पालीवाल को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं, गुलाबपुरा पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

Bhilwara News, एडीजी अनिल पालीवाल
एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे एडीजी अनिल पालीवाल

By

Published : Feb 5, 2021, 11:58 AM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश के एडीजी अनिल पालीवाल एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय और पुलिस थाने का निरीक्षण किया. गुलाबपुरा पुलिस थाने का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:जयपुर में Online class में अश्लील मैसेज भेजने का मामला, दो मामले में छात्र ही संलिप्त

गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय परिसर में पहुंचने पर एडीजी अनिल पालीवाल को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के साथ गुलाबपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे. यहां मालखाने और भोजनशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जवानों से बातचीत की. उनकी समस्या के बारे में जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था के प्रति सजगता से कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इस दौरान एडीजt अनिल पालीवाल ने कहा कि पुलिस स्टेशन पर जो भी फरियादी आता है, उनको न्याय दिलाना ही हमारा परम ध्येय होना चाहिए. साथ ही अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का जो स्लोगन है, उसी पद्धति पर हमें काम करना है.

एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे एडीजी अनिल पालीवाल

पढ़ें:कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

निरीक्षण के दौरान एडीजी अनिल पालीवाल प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि औचक निरीक्षण एक सतत प्रक्रिया है. भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था संभालने के दौरान पुलिस के सामने क्या-क्या समस्या आती है, उस पर भी हम चर्चा करेंगे, जिससे पुलिस का इकबाल मजबूत हो सके. निरीक्षण के दौरान भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक नरपत चंद, प्रशिक्षु आरपीएस मनीष बडगूजर और गुलाबपुरा थाना अधिकारी दलपत सिंह सहित पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details