राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 2000 लीटर वाश नष्ट - शराब की भट्टियां

भीलवाड़ा में पुलिस ने रविवार को अवैध शराब की भट्टियां तोड़ी और 2000 लीटर वाश नष्ट किया. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों को आता देख अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए.

bhilwara news, illegal liquor mafia, शराब की भट्टियां
भीलवाड़ा में अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 17, 2021, 1:54 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की आसींद थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टियां तोड़ी और 2000 लीटर वास नष्ट किया, जिससे क्षेत्र के शराब माफिया में हड़कंप मच गया.

पढ़ें:झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर, 20 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 543

गौरतलब है कि भरतपुर में शराब दुखांतिका के बाद भीलवाड़ा आबकारी विभाग और पुलिस-प्रशासन की नींद खुली है. ऐसे में जिले के आसींद थाना क्षेत्र में कार्रवाई की. आसींद पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा के नेतृत्व में जालरा नदी के किनारे पुलिस ने भट्टियों को तोड़ कर 2000 लीटर वाश नष्ट किया.

बताया जा जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर आसींद थाना पुलिस अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों को आता देख अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए.

पढ़ें:वर्चस्व की लड़ाई में एक पैंथर की मौत, देवगढ़ के जंगल में मिला शव

थाना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ रोहित मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर जालरा नदी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की. एकाएक पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details