भीलवाड़ा. गंगापुर-रायपुर मार्ग पर 3 दिन पहले एक महिला की लाश मिली थी और दो दिन बाद उसके शव का शिनाख्त हुआ था. शिनाख्त के 8 घंटे बाद ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने हत्या का खुलासा किया और हत्या करने वाले प्रेमी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमिका की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार सहाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने कहा कि 23 जुलाई को कोशीथल के निकट महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी. जहां हमें महिला की हत्या कर शव डालने का अंदेशा था. जिस पर रायपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. महिला का शव 2 दिन मोर्चरी में रखा गया. जिसके बाद शव की शिनाख्त के लिए समूचे राजस्थान में महिला के फोटो भिजवाए गए और सोशल मीडिया का सहारा लिया गया.
पढ़ें-भीलवाड़ा : प्रचार के अभाव में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी में नहीं पहुंच रहे लोग...
2 दिन बाद एक दंपती ने आकर महिला की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की. शव की शिनाख्त होने के बाद ही पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की 3 टीमें बनाई गई और अलग-अलग क्षेत्रों में भेजी गई. कारोई थाना अधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व वाली टीम को गुजरात में सामला गांव के निकट होटल पर तीनों आरोपी इनोवा कार में सोते हुए मिले. पुलिस की टीम ने उन्हें दोनों तरफ नाकाबंदी कर धर दबोचा और आरोपियों के पास से इनोवा गाड़ी बरामद की.
यूं दिया हत्या को अंजाम...
महिला अपने प्रेमी के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी. महिला उदयपुर में ब्यूटी पार्लर चला रही थी. प्रेमी उदयपुर में ही ड्राइविंग का काम कर रहा था. परिवार की हालत नाजुक थी, जिससे दोनों में आए दिन पैसों को लेकर विवाद होता रहता था. महिला ब्यूटी पार्लर लगाने के लिए 2 लाख रुपए लाई थी और ब्यूटी पार्लर लगाया. तब से प्रेमी सत्य प्रकाश बांगड़ को महिला पर शक हो गया. महिला के अवैध संबंध के शक पर दोनों में कई बार विवाद हुआ.
महिला को भीलवाड़ा से स्कूटी दिलाने के बहाने सत्यप्रकाश ने अपने मित्र महेंद्र शर्मा को गाड़ी लेकर उदयपुर बुलाया. गाड़ी में सत्यप्रकाश बांगड़ उसके दो मित्र महेंद्र शर्मा और लव पालीवाल ने महिला को उदयपुर से बैठाकर भीलवाड़ा स्कूटी दिलाने के लिए निकल पड़े. फतहनगर के निकट महिला और उसके प्रेमी बांगड़ के बीच विवाद हुआ. जहां महिला का पति कार चला रहा था. महिला आगे की सीट पर उसके पास बैठी हुई थी. दोनों मित्र पीछे की सीट पर बैठे हुए थे. पूर्व योजना के अनुसार विवाद के चलते दोनों मित्रों ने रस्सी से चलती गाड़ी में महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बेल्ट से बांधकर फतहनगर से गंगापुर, रायपुर की तरफ ले गए और रात 10 बजे शव को रायपुर मार्ग के निकट नहर में डाल कर उदयपुर चले गए.
पढ़ें-भीलवाड़ा: नकबजनी और चोरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
मित्र के फोन से पकड़ा पुलिस ने आरोपियों को...
मृतका का प्रेमी सत्यप्रकाश बांगड़ ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया था. पुलिस ने महिला की शिनाख्त होने के बाद इसके प्रेमी की तलाश भी की थी, लेकिन प्रेमी उदयपुर से भाग गया था. पुलिस ने आरोपी के निकटतम मित्रों की सूची निकाली जिसमें एक मित्र महेंद्र शर्मा का फोन चालू था. उसकी लोकेशन निकाली गई. जिसके बाद उनकी लोकेशन गुजरात की तरफ मिल रही थी.
इसी आधार पर पुलिस की एक टीम इसके पीछे लगा दी गई और राजस्थान बॉर्डर से 100 किलोमीटर आगे गुजरात में शामलाजी के निकट मुख्य राजमार्ग पर एक सुनसान होटल पर ये तीनों आरोपी कार में सोए हुए थे. जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी गुजरात से मुंबई जाने की फिराक में थे.