राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई : उधार के पैसे की उगाही के लिए कांस्टेबल ने दलाल के जरिये ली 15 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार - भीलवाड़ा में रिश्वत मामला

भीलवाड़ा में रिश्वत मामला (Bribery case in Bhilwara) सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के बिजोलिया थाने में तैनात एक कांस्टेबल और दलाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह राशि उधार दिए गए पैसे वसूलने के नाम पर ली गई थी.

भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई
भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Nov 26, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:07 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में पुलिस भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भीलवाड़ा में एक रिश्वतखोर कांस्टेबल और उसका दलाल भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Action on police Constable in Bhilwara) की टीम के हत्थे चढ़ गए.

भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में तैनात डीवाईएसपी शिवप्रसाद टेलर ने बताया कि परिवादी का बिजोलिया कस्बे के निवासी अनिल काबरा से रुपयों का लेन-देन था. परिवादी ने अनिल काबरा को रुपये उधार दे रखे थे लेकिन उधार दिये पैसे निकल नहीं रहे थे. ऐसे में परिवादी ने बिजोलिया थाने में मामला दर्ज करा दिया.

मामला दर्ज होने के बाद बिजोलिया थाने के सिपाही मेघ सिंह ने परिवादी से रिश्वत की मांग की. उसने 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड करते हुए कहा कि वह उधार दिया पैसा निकलवा देगा. दोनों के बीच 17 हजार रुपये में सौदा तय हो गया. परिवादी ने आरोपी कांस्टेबल की शिकायत भीलवाड़ा एससीबी में की.

पढ़ें- Bhilwara : महिला अत्‍याचार रोकथाम के लिए अनोखी मुहिम, पीड़ित को थाने में नहीं जाना पड़ेगा...कॉल करते ही पुलिस लेगी एक्शन

एसीबी ने 22 नवंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया. तब तक मेघ सिंह और परिवादी के बीच मामला 15 हजार की रिश्वत तक आ गया था. परिवादी रिश्वत की राशि देने थाने पहुंचा तो आरोपी कांस्टेबल वहां नहीं मिला. सिपाही ने फोन पर जयंत कोली नाम के व्यक्ति को पैसा देने की बात कही. परिवादी ने जयंत कोली को 15 हजार रुपये की रिश्वत दे दी.

कांस्टेबल मेघ सिंह के थाने पर पहुंचने पर एसीबी ने दलाल जयंत कोली और आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार (ACB Action on police Constable in Bhilwara) कर लिया. एसीबी रिश्वत मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details