राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार - सहायक प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए उपखंड कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 2 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Bhilwara news, ACB action on subdivision office
भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Feb 25, 2021, 5:42 PM IST

भीलवाड़ा.भीलवाड़ा के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित उपखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल की टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 2 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सहायक प्रशासनिक अधिकारी यह रिश्वत उपखंड कार्यालय में परिवादी के चल रहे वाद में कार्य को सुचारु करने की एवज में मांगी थी.

भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय पर एसीबी की कार्रवाई

वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम की टीम आरोपी के घर पर सर्च कर रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि कृषि उपज मंडी स्थित एसीबी स्पेशल कार्यालय पर परिवादी जगदीश चंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक वाद उपखंड कार्यालय में चल रहा है, जिसमें समय पर पेशियां देने और कार्य को सुचारु करने की एवज में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार चौबे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने बनाई अहम गाइडलाइन, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल लॉक

इसमें शिकायत का सत्यापन करवाया गया, तो प्रथम सत्यापन के दौरान एक हजार रुपए और द्वितीय सत्यापन के दौरान 1 हजार 5 सौ रुपए ग्रहण किए. वहीं बचे हुए 2500 रुपए की रिश्वत राशि को आज परिवादी से प्राप्त की, जहां ट्रैप के दौरान आरोपी कृष्ण कुमार को रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ एसीबी की एक अन्य टीम आरोपी के घर पर तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details