भीलवाड़ा.भीलवाड़ा के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित उपखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल की टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 2 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सहायक प्रशासनिक अधिकारी यह रिश्वत उपखंड कार्यालय में परिवादी के चल रहे वाद में कार्य को सुचारु करने की एवज में मांगी थी.
वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम की टीम आरोपी के घर पर सर्च कर रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि कृषि उपज मंडी स्थित एसीबी स्पेशल कार्यालय पर परिवादी जगदीश चंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका एक वाद उपखंड कार्यालय में चल रहा है, जिसमें समय पर पेशियां देने और कार्य को सुचारु करने की एवज में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार चौबे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.