भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र में आज गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां सरकारी स्कूल (School) की एक छात्रा ने वहां के शिक्षक (Teacher) पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. उसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी ने कहा कि आरोप लगे शिक्षक को एपीओ करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण लामबंद होकर विद्यालय के प्रवेश द्वार पहुंचे और ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें - #JeeneDo: Jaipur में सुरक्षित नहीं महिलाएं और बालिकाएं! एक ही दिन में Rape के 4 मामले दर्ज
अध्यापक और प्रिंसिपल को निलंबित करने की मांग
शिक्षा के मंदिर में शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी लोगों में आक्रोश फैल गया है. जहां करेड़ा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की एक छात्रा के साथ वहां के शिक्षक ने अश्लील हरकत की. उसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिवार वालों को आपबीती बताई. जहां आज पूरे ग्रामीण लामबंद होकर विद्यालय के बाहर जमा हो गए और विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीण ने अध्यापक और स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें - उदयपुर: पत्नी को फांसी पर लटका देख पति ने भी लगाया फंदा, जानें क्या है पूरा मामला...
महिला अधिकारियों को सौंपी जांच
मामले की सूचना मिलते ही करेड़ा उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, करेड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. सूचना के बाद अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी को निर्देश दिए जिस पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी ने व्याख्याता को एपीओ करते हुए दो महिला अधिकारियों को जांच सौंपी है. जहां 3 दिन में जांच करने के बाद इन दोनों कार्मिकों के खिलाफ अगर अपराध पाया जाता है तो ठोस कार्रवाई की जाएगी. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ (Molesting) का आरोप लगाया है.