राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में भाजपा जिला कार्यालय का हुआ लोकार्पण, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्थान परिवर्तन के बाद दूसरी जगह भाजपा जिला कार्यालय की शुरुआत हुई. इस मौके पर भीलवाड़ा जिला भाजपा सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने मौली बंधन खोलकर विधि विधान से कार्यालय की शुरुआत की. कार्यालय की शुरुआत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की बिल्कुल पालना नहीं की गई.

bhilwara news, bhilwara hindi news, भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा हिन्दी न्यूज
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

By

Published : May 29, 2020, 4:19 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में शुक्रवार को आरसी व्यास कॉलोनी में भाजपा जिला कार्यालय की विधि विधान से पूजा करने के बाद मौली बंधन के साथ ही कार्यालय का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया सहित जिले के समस्त भाजपा जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे.

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

बता दें, कि कार्यालय की शुरुआत के दौरान लगभग 100 से अधिक भाजपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. यहां शहर में धारा 144 लागू होने के बाद भी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए. जहां बिल्कुल सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई. वहीं कार्यालय की लोकार्पण के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शहर के रिहायशी इलाके में भाजपा कार्यालय होने के कारण दूसरी जगह कार्यालय का लोकार्पण किया गया है.

पढ़ेंःप्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के संकेत, COVID-19 में खराब परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

जहां कोरोना से भाजपा का नया कार्यालय भवन अभी बनकर तैयार नहीं हुआ. इसलिए यहां अस्थाई तौर पर कार्यालय की शुरुआत की गई. इसी कार्यालय से संगठन की हर गतिविधि जिले में शुरू होगी. साथ ही इस कार्यालय का लोकार्पण हमारे सांसद ने किया, जिसमें जिले के समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. हमने पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की है और जल्द ही भाजपा का जिला कार्यालय भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details