राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः जलझूलनी एकादशी के अवसर पर कोटड़ी में मेले का आयोजन - Lord Shri Charbhuja Nath

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी कस्बा में सोमवार को विशाल मेले का आयोजन हुआ है. यह आयोजन जलझूलनी एकादशी के उत्सव पर किया गया है जहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई है.

भगवान श्री चारभुजा नाथ, Lord Shri Charbhuja Nath

By

Published : Sep 9, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 7:56 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी कस्बे में स्थित भगवान श्री चारभुजा नाथ का जलझूलनी एकादशी के उत्सव पर सोमवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया. इस बार सोमवार को जलझूलनी एकादशी होने के कारण विशाल मेले का आयोजन हो रहा है. जिसमें देश और प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर उनकी निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल हुए.

भीलवाड़ा में मेले का हुआ आयोजन

शोभायात्रा के दौरान बेवाण में भगवान श्री चारभुजा नाथ की मूर्ति विराजमान होती है. जहां भक्तगण भगवान पर अबीर और गुलाल उड़ाकर भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन करते हैं. इस अवसर पर लोग परिवार में सुख ,शांति और समृद्धि की कामना करने के लिए मंदिर में पहुंचे. इस दौरान मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आई. मेले में रविवार की शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.

पढ़ें. प्रदूषण के मामले में पाली 15वें स्थान पर, 1 साल पहले 51वें पर था

इस दौरान भगवान श्री चारभुजा नाथ बेवाण में विराजमान होकर तलाई तक पहुंचते हैं और भगवान की रेवाड़ी वापस प्रभु मंदिर में पहुंचती है. मेले को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

Last Updated : Sep 9, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details