राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

64वीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता: जैसलमेर एकेडमी और जयपुर फर्स्ट टीम ने जीते फाइनल मैच - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में स्कूली छात्रों के लिए आयोजित हुई 64वीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को राजेंद्र मार्ग स्कूल परिसर में किया जाएगा. वहीं, बुधवार को इसके अंतिम मैच खेले गए, जिनमें अलग-अलग वर्ग में जैसलमेर एकेडमी और जयपुर फर्स्ट टीम विजेता रही.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news

By

Published : Sep 25, 2019, 11:01 PM IST

भीलवाड़ा. 64 वीं राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम मैच बुधवार को भीलवाड़ा के राजेंद्र मार्ग स्कूल में खेले गए. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की 71 टीमों ने भाग लिया था. अंतिम मैच में 17 वर्षीय आयु वर्ग में जैसलमेर एकेडमी ने सीकर की टीम को हराते हुए फाइनल मैच अपने नाम कर लिया. वहीं 19 वर्षीय आयु वर्ग में जयपुर फर्स्ट टीम ने भीलवाड़ा को हराकर जीत हासिल की. प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को राजेंद्र मार्ग स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा.

बास्केटबॉल प्रतियोगिता का मैच

पढ़ेंःसांस्कृतिक कार्यक्रमों में अब नहीं दिखेंगे प्लास्टिक के झंडे, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

विद्यालय के प्राचार्य डॉ महावीर शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 17 वर्ष आयु वर्ग में 34 टीमें और 19 वर्षीय आयु वर्ग में से 37 टीमों ने भाग लिया था. इस पर आज अंतिम मैच में 17 वर्ष आयु वर्ग में जैसलमेर एकेडमी ने सीकर की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता जबकि 19 वर्ष आयु वर्ग में जयपुर टीम ने भीलवाड़ा को हराकर जीत हासिल की.यह प्रतियोगिता बिना किसी परेशानी के संपन्न होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details