भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा कस्बे में निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. जिससे वहां काम कर रहे 5 मजदूर दब गए. आरसीसी के सरिया बांधते समय यह हादसा हुआ. जहां श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया और एक गंभीर घायल को भीलवाड़ा रेफर किया जा रहा है.
पढ़ेंःजोधपुर में 2 गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...6 घायल
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में एक निर्माणाधीन व्यवसायिक गोदाम की आरसीसी छत अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई. इस हादसे में वहां मौजूद तीन श्रमिक सहित पांच लोग घायल हो गए. एक श्रमिक की हालत गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे के उदयभान गेट के बाहर एक व्यवसायिक निर्माण कार्य चल रहा था की आरसीसी छत अचानक नीचे गिर पड़ी. जिससे वहां लगी बल्लियां भी टूट गई. इसके नीचे तीन श्रमिक दब गए. जिनको लोगों ने प्रयास कर किसी तरह बाहर निकाला. इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए सेटेलाइट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सांनी, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह, पुलिस थाने के सब इंसपेक्टर ओमप्रकाश सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा.
पढ़ेंःJodhpur Viral Video: ट्रक चालक को लूटने का प्रयास, बुलेट सवार युवक करने लगे पथराव
आरसीसी ठेकेदार शरीफ मोहम्मद ने कहा कि हम आरसीसी सही तरीके से लगा रहे थे, मगर नीचे बने कॉलम में खराब होने के कारण वह टूट गए और इसके कारण आरसीसी की छत नीचे आ गिरी. सब इंसपेक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि अभी तक उनके पास कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.