राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - खूनी संघर्ष में आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में बीते 24 अक्टूबर को एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था. ऐसे में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है.

खूनी संघर्ष में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in bloody clash
खूनी संघर्ष में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 5:09 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के हरणी महादेव स्थित ओडो का खेड़ा में एक ही परिवार के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद हत्या के आरोप में शनिवार को भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तार होने की संभावना है. बता दें कि ओडो का खेड़ा में 24 अक्टूबर को हुए एक ही परिवार के 2 गुटों में हुए झगड़े में चाकूबाजी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी.

खूनी संघर्ष में आरोपी गिरफ्तार

सिटी कोतवाल नेमीचंद चौधरी ने कहा कि शहर के निकट हनी महादेव स्थित ओडो का खेड़ा निवासी विकास ओड और दीपक दोनों ही चचेरे भाई थे. 24 अक्टूबर को विकास ओड माता की प्रतिमा का विसर्जन करने गया हुआ था. तभी दीपक ओड वहां पहुंच गया और उसने किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद चाकूबाजी की घटना में पहले विकास की मौत हो गई. घायल दीपक की भी उदयपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ेंः केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में संशोधन विधेयक पेश, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

इस पर गांव के बुजुर्गों और परिजनों से गहन पूछताछ के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चौधरी ने यह भी कहा कि विकास की बुआ का लड़का अभिषेक गोवा गया हुआ था. उसने वहां से एक सोशल मीडिया स्टेटस डाला था. जिस पर दीपक ने कमेंट किया, इसको लेकर दोनों के बीच बाद में झगड़ा हो गया और इसी रंजिश के चलते यह घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details