राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिकनिक पर पिटाई: युवकों ने महिलाओं को छेड़ा...तो लोगों ने दौड़ाया, Video Viral! - inebriated boys beaten up

भीलवाड़ा के गोवटा बांध पिकनिक स्थल पर नशे में धुत युवकों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की. जिसके बाद उनकी वहां मौजूद लोगों ने पिटाई कर दी. ये Video, Social प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.

Video Viral!
वायरल video

By

Published : Aug 19, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 5:57 AM IST

भीलवाड़ा:भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध गोवटा बांध पिकनिक स्थल पर तीन युवकों ने नशे की हालत में महिलाओं को छेड़ दिया. उनकी इस हिमाकत को वहां मौजूद लोगों ने बर्दाश्त नहीं किया और उनकी पिटाई कर दी. पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पिकनिक पर पिटाई

चोरी का प्रयास कर रहा था युवक, मालिक ने की जमकर पिटाई...Video Viral

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के गोवटा बांध पर तीन युवक नशे की हालत में पिकनिक मना रहे थे. अपनी धुन में मगन इन युवकों ने वहां मौजूद महिलाओं पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया. ये नहीं माने तो इनकी पिटाई हो गई. इस मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है : भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में यूं तो काफी पर्यटक स्थल हैं, लेकिन प्रसिद्ध गोवटा बांध के नीचे मौजूद पिकनिक स्पॉट सबका प्रिय है. अकसर मानसून सीजन में लोग यहां आते हैं. ये तीन युवक भी पिकनिक मनाने आए थे. लोगों का आरोप है कि तीनों युवकों ने नशे की हालत में वहां मौजूद महिलाओं से छेड़छाड़ की. फिर जो हुआ वो तो वायरल वीडियो में दिख ही रहा है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 5:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details