राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशलः सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर परिवहन विभाग की अनोखी पहल, बेटियों को दिया पिता के जीवन रक्षा का उपहार - 31st national road safety week

भीलवाड़ा में चल रहा 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में हुआ. जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को हेलमेट दिया गया.

राजस्थान खबर,  Bhilwara news
31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

By

Published : Feb 10, 2020, 9:25 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को उपहार के स्वरूप हेलमेट दिया गया, ताकि वो अपने पिता के जीवन की रक्षा कर सकें. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

इस मौके पर शहर की बालिकाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर बनाए गए राजस्थानी गीत गाड़ी में तेल बचाना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना, ओवरलोड वाहन नहीं भरना और टेंशन में गाड़ी ड्राइव नहीं करना जैसे गीतों पर डांस कर सभी को यातायात नियमों के पालना का संदेश दिया.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री की निकाली शव यात्रा

इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ, जिसका आयोजन 4 से 10 फरवरी तक किया गया था. इस दौरान युवाओं को यातायात नियमों की पालना का प्रशिक्षण दिया गया.

उन्होंने बताया कि यह सप्ताह केवल युवाओं पर फोकस था, क्योंकि देश में 80 प्रतिशत मौत सड़क दुर्घटना में युवाओं की होती है. साथ ही युवाओं के माध्यम से ही सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है. इस सप्ताह में बड़ा उत्साह जिले में भी देखने को मिला. जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों की पालना के लिए सभी सरकारी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों में यातायात नियमों के पालना की शपथ ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details