भीलवाड़ा.जिले में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन में कैद भीलवाड़ावासियों के लिए गुरुवार का दिन अपने साथ खुशी और गम दोनों साथ लेकर आया. जिला अस्पताल अधीक्षक अरुण गौड़ की टीम के उपचार के बाद आइसोलेशन में भर्ती 17 में से 3 मरीजों रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन मरीजों को 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद अगर इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें घर भेज दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर जिले के मंडला में एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन शहर के एक कोरोना पॉजिटिव की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
उपचार के बाद पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने बताया कि बुधवार को सब्जी मंडी निवासी नारायण सिंह को कोरोना संधिक्त होने के कारण आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इस कारण उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. नारायण सिंह ने बृजेश बांगड़ चिकित्सालय में किडनी का डायलिसिस करवाने गया था. जब नारायण सिंह को यहां पर लाया गया तो उनकी हालत ज्यादा नाजुक थी. नारायण सिंह किडनी और ब्लड प्रेशर की वजह से कोमा में चला गया था. साथ ही कोरोनावायरस से पीड़ित था, लेकिन उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण नहीं हुई है. हालांकि इसका अंतिम संस्कार कोरोना के अनुसार ही किया जाएगा.
ये पढेंःRSS ने कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों वितरित किया भोजन
वहीं जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के अनुसार अब तक भीलवाड़ा में 450 सैंपल में से 18 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 2 संक्रमित रोगियों को जिला स्तर पर उपचार कर 1 सैंपलिंग उपरांत टेस्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस के अनुसार जिले में 6 हजार 445 व्यक्तियों को उनके आवास पर होम क्वारेटाइन के रूप में रखकर राजकीय कर्मियों की निगरानी में रखे गया है. संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल के 1 किलोमीटर की प्रीति को जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित कर दिया गया है. संक्रमण के त्रिनिटी स्प्रेड को रोकने के लिए जिले की सीमा को सील कर 13 चौकियां स्थापित की गई हैं.
शहर में 332 सर्वे टीम ने 1 लाख 6 हजार 856 परिवारों के 5 लाख 33 हजार 786 सदस्यों के सर्वे में 149 हाईरिस्क और 3 हजार 317 सामान्य रोगी पाए गए हैं. जिले में 133 रोगी विदेशी हैं और शहर के अतिरिक्त जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1 हजार 948 दलों ने 3 लाख 2 हजार 833 परिवारों के 18 लाख 55 हजार 44 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है. जो जिले की जनसंख्या का 75 प्रतिशत हैं. जिले में 4 हजार क्वारेटाइन बेड स्थापित किए जा रहे हैं और 80 बेड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है.