भीलवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात आईएएस तबादलों की जंबो सूची में भीलवाड़ा जिले से 3 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए. वहीं, भीलवाड़ा में 2 IAS अधिकारियों को पदस्थापन में जगह मिली. जहा भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट का उदयपुर देवस्थान विभाग में तबादला हुआ. वहीं, गंगानगर के कलेक्टर को भीलवाड़ा कलेक्टर पर पदस्थापन मिला.
राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भीलवाड़ा कलेक्टर राजेंद्र भट्ट सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. पिछले काफी दिनों से IAS तबादला सूची जारी होने का आकलन किया जा रहा था. राज्य सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया.
भीलवाड़ा से 3 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला बता दें कि संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी की ओर से जारी तबादला सूची में भीलवाड़ा कलेक्टर राजेंद्र भट्ट का तबादला आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर के पद पर किया है. जबकि इनके स्थान पर श्री गंगानगर से एन शिवप्रसाद मदान को भीलवाड़ा कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें-भीलवाड़ा में प्रवासियों ने फिर बढ़ाई चिंता...एक साथ 6 मिले कोरोना पॉजिटिव
इसी तरह भीलवाड़ा SDM टीना डाबी का तबादला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीगंगानगर किया है. वहीं, टीना डाबी के पद पर बीकानेर SDM रिया को लगाया है. भीलवाड़ा जिले के बदनोर SDM अतर आमिर खान का तबादला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर के पद पर किया गया है.
लंबे समय से लगाए जा रहे थे कयास
हाल ही में राज्य सरकार ने RAS अधिकारियों में फेरबदल किया. उसके बाद IAS तबादला सूची का कयास लगाया जा रहा था. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट खुद मान रहे थे कि मेरा तबादला होगा और आज उनका उदयपुर तबादला हो गया है. अब देखना ये होगा के भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित दोनों IAS अधिकारी कब ज्वाइन करते हैं जिससे जिले की जो विकास की सतत प्रक्रिया है वो आगे भी जारी रह सके.
देर रात जारी हुई थी तबादलों की सूची
गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात IAS की जंबो तबादला सूची जारी कर प्रशासनिक महकमे में बड़े बदलाव किए हैं. कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने 103 IAS अफसरों के तबादले किए. सूची में 3 एसीएस, 5 संभागीय आयुक्त, और 15 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त का काम देख रहे टी रविकांत को वित्त विभाग में शासन सचिव लगाते हुए, उनके स्थान पर गौरव गोयल को जेडीसी बनाया गया है.