राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ...25 नए मामलों के साथ कुल संक्रिमितों की संख्या हुई 621

देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, भीलवाड़ा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 25 नए कोरोना मरीज पाए गए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 621 हो गया है.

rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज
भीलवाड़ा में मिले 25 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 30, 2020, 2:13 PM IST

भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना की संख्या वर्तमान समय में भी लगातार बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 621 पर पहुंच गया है. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

भीलवाड़ा में मिले 25 नए कोरोना मरीज

देश में सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में भी दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा जिले में 20 मार्च को निजी चिकित्सालय के 3 डॉक्टर और 3 कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव आए थे. उनके बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के अथक मेहनत के कारण कुछ समय तक कोरोना की चैन पर ब्रेक लग लिया था, लेकिन वर्तमान समय में फिर से ये संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को आई रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिलने के बाद भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 621 पर पहुंच गया है. यहां सबसे ज्यादा भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारी पाए गए हैं.

पढ़ें-सीएम ने की फिर भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ, चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को भीलवाड़ा मॉडल का अध्ययन कर लागू करने के निर्देश

वहीं, गुरुवार को जो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जो पूर्व में पॉजिटिव मरीज है उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र के जालियां ग्राम में एक ही परिवार के लोग संक्रमित होने के कारण गांव को सील कर दिया है.

लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से जिला कलेक्टर एन शिव प्रकाश मदान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिले के तमाम उपखंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएं जिससे कोरोना की चैन खत्म हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details