राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना - Bhilwara Police News

भीलवाड़ा के फुलियाकला थाना क्षेत्र में 1 साल पहले हुए नाबालिग से दुष्कर्म मामले में मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 ने आरोपी को सजा सुनाई. आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है.

भीलवाड़ा दुष्कर्म न्यूज, bhilwara rape news

By

Published : Oct 22, 2019, 6:16 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के फुलियाकला थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुए नाबालिग से दुष्कर्म मामले में मंगलवार को फैसला सुना दिया गया. कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है. यह राशि पीड़ित नाबालिग के परिवार को दी जाएगी.

भीलवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी को मिली सजा

वहीं, विशेष लोक अभियोजक श्रुति शर्मा ने कहा कि फुलियाकला थाना क्षेत्र में दिनांक 13 नवंबर 2018 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके मुताबिक उसकी नाबालिग बेटी बकरी चराने के लिए गांव से बाहर गई थी. तभी उसे अकेला पाकर वहां सुरेश भील आया और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढे़ं- खींवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर बोले रघु शर्मा, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की

बता दें कि इस पर पुलिस ने जांच करके अभियुक्त सुरेश भील के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है. जिसमें कोर्ट ने आरोपी को दस्तावेज के आधार पर दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. वहीं न्यायाधीश ने दोषी सुरेश भील पर 50 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details