राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में 2 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों ने कराई सिजेरियन डिलेवरी

भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलेवरी कराई गई. ऑपरेशन के बाद मां और नवजात दोनों ही स्वस्था हैं. हालांकि फिलहाल बच्चे को मां से अलग रखा गया है.

डॉक्टरों ने कराई सिजेरियन डिलेवरी, भीलवाड़ा समाचार,  2 delivery of corona infected pregnant women,  Gave birth to two children,  Doctors have delivered Caesarean delivery
2 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी

By

Published : May 4, 2021, 4:52 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की सिजेरियन डिलेवरी कराई गई. आईवीएफ के जरिए महिला गर्भवती हुई थी और प्रसव के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. ऑपरेशन के बाद महिला और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं. अस्पताल के गायनी विभाग की एचओडी डॉ. स्मिता बारिया के सुपरविजन में डॉ. स्मिता गौड़ व टीम ने यह डिलेवरी कराई.

भीलवाड़ा शहर निवासी यह गर्भवती महिला पिछले लंबे समय से आईवीएफ पद्धति से इलाज करा रही थी. समय पूरा होने पर प्रसव के समय कोविड -19 पॉजिटिव हो गई. प्रसव कराने के लिए उसे परिजनों ने मातृ एवं शिशु इकाई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. जिसके बाद में महिला के शरीर मे खून की कमी होने पर उसे ब्लड चढ़ाकर स्थिर कर गायनी विभाग की डॉ. स्मिता गौड़ व टीम ने ऑपरेशन किया. प्रसव के बाद मां और बेटी दोनों सुरक्षित हैं.

पढ़ें:बड़ा फैसला : 20 बेड से कम क्षमता के निजी अस्पताल अब नहीं कर सकेंगे कोविड मरीजों का उपचार

मातृ एवं शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. स्मिता बरिया के नेतृत्व में डॉ. विनोद कुमार अहीर एवं डॉ. स्मिता गौर ने सिजेरियन ऑपरेशन किया. इनमें से एक गर्भवती महिला का आईवीएफ पद्धति से उपचार चल रहा था. समय पूर्ण होने तक पर गर्भवती महिलाएं कोविड पॉजिटिव हो गई. सांस की तकलीफ होने पर इन्हें लेबर रूम में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में 2 कोरोना पॉजिटिव महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद दोनों नवजात स्वस्थ हैं. चिकित्सकों ने कहा कि नवजात स्वस्थ हैं और इन्हें माताओं से दूर रखा जाएगा, लेकिन दूध मां का ही पिलाया जाएगा. कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाएं अस्पताल आने से घबराएं नहीं व समय पर चिकित्सालय पहुंचकर अपना इलाज कराएं जिससे मां व बच्चा दोनों सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details