राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में 1 किलो 243 ग्राम गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - भीलवाड़ा की खबर

भीलवाड़ा की सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने तस्करों के पास से 1 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद किया है.

bhilwara Hemp smuggling news, भीलवाड़ा गांजा तस्करी मामला
2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 2:21 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में अवैध गांजा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चित्रकूट धाम के निकट नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पास से 1 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.

2 गांजा तस्कर गिरफ्तार

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी के मुताबिक भीलवाड़ा शहर और आसपास के इलाकों में बढ़ती नशे की लत और तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय रोड राजेंद्र मार्ग चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान बदला चौराहे की ओर से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल आई. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस की नाकेबंदी देखकर युवकों ने गाड़ी को चित्रकूट धाम में घुमा लिया. इस पर पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें पकड़ा.

यह भी पढे़ं :धौलपुर पुलिस पर हमला करने वाले 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार...

जब उनकी जब तलाशी ली गई तो एक बोरे में गांजा भरा हुआ मिला. जिसकी तुलाई करने के बाद गांजा 1 किलो 247 ग्राम पाया गया. ये दोनो युवक लसाडिया गांव के निवासी हैं. जिनका नाम अजय सिंह चुंडावत और नरेंद्र सिंह चुंडावत है. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details