भीलवाड़ा.जिले में अवैध गांजा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चित्रकूट धाम के निकट नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पास से 1 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी के मुताबिक भीलवाड़ा शहर और आसपास के इलाकों में बढ़ती नशे की लत और तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय रोड राजेंद्र मार्ग चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान बदला चौराहे की ओर से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल आई. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस की नाकेबंदी देखकर युवकों ने गाड़ी को चित्रकूट धाम में घुमा लिया. इस पर पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें पकड़ा.