राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बुलेट चोर गिरोह का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 बुलेट और 1 बाइक बरामद - भीलवाड़ा में बुलेट चोर गिरोह का खुलासा

भीलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट चोर गिरोह का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की 5 बुलेट और एक बाइक बरामद की है, जिनमें से एक बुलेट आरोपियों ने काट भी दी.

भीलवाड़ा में बुलेट चोर गिरोह का खुलासा, Bullet thief gang revealed in Bhilwara
भीलवाड़ा में बुलेट चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Feb 2, 2021, 10:48 PM IST

भीलवाड़ा.शहर से एक के बाद एक चोरी हो रही बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई है. पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बुलेट चोर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की 5 बुलेट और एक बाइक बरामद की है, जिनमें से एक बुलेट आरोपियों ने काट भी दी.

भीलवाड़ा में बुलेट चोर गिरोह का खुलासा

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 मोटरसाईकिल बरामद की है. जिसमें 5 बुलेट मोटरसाईकिल और एक मोटरसाईकिल है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

पढ़ें-धौलपुर: 5000 रुपए का इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज

सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्‍पा कासोटियां ने कहा कि सोमवार को एक परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बुलेट मोटरसाईकिल गुम हो गई है. जिस पर एक टीम का गठन किया गया. जिसने मुखबिर की सूचना पर कोटा रोड पर युनूस मोहम्‍मद और विनो शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इनसे पुछताछ में इन्‍होने शहर में कई वारदातें करना कबूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details