भीलवाड़ा.शहर से एक के बाद एक चोरी हो रही बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई है. पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बुलेट चोर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी की 5 बुलेट और एक बाइक बरामद की है, जिनमें से एक बुलेट आरोपियों ने काट भी दी.
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 मोटरसाईकिल बरामद की है. जिसमें 5 बुलेट मोटरसाईकिल और एक मोटरसाईकिल है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.