राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, शहर में 8वें दिन भी कर्फ्यू जारी - Corona positive patient in Bhilwara

भीलवाड़ा शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही आठवें दिन भी कर्फ्यू जारी है. शहर के अलावा मांडल क्षेत्र के 9 गांवों में भी अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है. प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में भीलवाड़ा जिले में अब तक यह आंकड़ा 21 पर पहुंच गया है.

भीलवाड़ा में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 19, number of corona positive patients reached 19 in Bhilwara
भीलवाड़ा में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 19

By

Published : Mar 27, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:26 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी. भीलवाड़ा शहर के निजी अस्पताल के 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर को सबसे पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद 20 मार्च से भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया.

भीलवाड़ा में कोरोना पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 19

अब तक भीलवाड़ा जिले में 21 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को 8वें दिन भी शहर में कर्फ्यू जारी है और जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के 9 गांवों में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए हर रोज आमजन से अपील कर रहा है. साथ ही इन हालातों के नियंत्रण के लिए बार-बार समीक्षा बैठक का आयोजन कर रहा है. वहीं, भीलवाड़ा जिले में अब नए 176 नए संदिग्ध मिले.

पढ़ें-COVID-19: जयपुर के रामगंज में मिला Corona पॉजिटिव, घर की 1 किलोमीटर परिधि में लगाया गया कर्फ्यू

भीलवाड़ा में कोरोना अपडेट

  • नए संदिग्ध- 176
  • कुल नमूने भेजे- 439
  • कोरोना से मौत- 2 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति
  • कुल रिपोर्ट आना बाकी- 203

बदलते मौसम ने बढ़ाई चिंता

जिले में बदलते मौसम ने डाक्टरों और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी नहीं बरती, तो हालात खराब हो सकते हैं. साथ ही मौसमी बीमारियां भी फैल सकती है. भीलवाड़ा में गुरुवार दोपहर से शुक्रवार अलसुबह तक कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details