भीलवाड़ा.जिले में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 17 कोरोना सक्रमित मिले हैं. अब भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 2618 पर पहुंच गया है. इस बीच आईसीआईसी बैंक का मैनेजर कोरोना पोजिटिव मिलने से बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1511 नए केस आए सामने...अब तक 1081 मौत
भीलवाड़ा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, इनकी मॉनिटरिंग के लिए प्रतिदिन जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते प्रतिदिन जिला कलेक्टर चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही जिला स्तरीय डीएलओ के साथ बैठक लेते हैं और उनको निर्देश देते हैं कि जिले में सख्त से सख्त कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन यहीं खत्म हो सके. भीलवाड़ा जिले में जो आज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उसमें आईसीआईसी बैंक के मैनेजर, डायग्नोसिंग और पैथोलॉजी कर्मचारी सहित अन्य पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद बैंक प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया है.
भीलवाड़ा में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मामले प्रदेश में स्थिति...
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा 1511 नए केस एक ही दिन में दर्ज हुए हैं. जहां सुबह की रिपोर्ट में 690 नए पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं बुधवार रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1511 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की इस बीमारी से मौत दर्ज की गई है.