भीलवाड़ा.भारत विकास परिषद राजस्थान की ओर से गुरुवार को सर्व जातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जाति बंधन की सीमा को लांघकर सभी जातियों के राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के 17 जोड़ों ने विवाह किया.
भीलवाड़ा में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यहां पर विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के 17 जोड़ों ने पंजीकरण करवाया है और उनका विवाह हुआ है. वहीं इनके विवाह के बाद नगर परिषद द्वारा इन्हें हाथों-हाथ विवाह प्रमाण पत्र भी जारी किए गए.
पढ़ें- करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
वहीं दूसरी ओर गोविंद राठी ने बताया कि कार्यक्रम से पहले एक शोभायात्रा भी निकाली गई. जिसमें शहर के ख्यातनाम उद्योगपति और समाजसेवी शामिल हुए. उन्होंने सभी जोड़ों को उपहार के रूप में आवश्यक घरेलू वस्तुएं दी और आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें 15 हजार के चेक भी भेंट किए. सड़क सुरक्षा को देखते हुए दहेज में प्रत्येक दूल्हे को एक हेलमेट का वितरण भी किया गया है, जिससे वह अपनी आगे की विवाह की जिंदगी सुरक्षित निभाए. वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक जोड़ों को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'पर्यावरण संरक्षण' की शपथ भी दिलाई गई.