राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: अलसुबह बाड़े में आग लगने से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख

भीलवाड़ा में शाहपुरा क्षेत्र के डाबला गांव में शनिवार अलसुबह आग लग गई, जिससे पशुओं के बाड़े में रखा 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया. वहीं, दमकल के देरी से पहुंचने के कारण भी ग्रामीणों में आक्रोश है.

fire in bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज़
भीलवाड़ा के डाबला गांव में लगी आग

By

Published : Feb 27, 2021, 1:05 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में शाहपुरा तहसील के डाबला गांव के एक बाड़े में शनिवार अलसुबह अचानक आग लग गई. इससे वहां रखा 150 ट्रैक्टर-ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया. गनीमत ये आग पर समय रहते काबू पा लिया नहीं तो कोई बडा हादसा हो सकता था.

भीलवाड़ा के डाबला गांव में लगी आग

पढ़ें:जयपुर: वनों में आग बुझाने के लिए रेंजर्स को दी गई फायर कंट्रोल की तकनीकी ट्रेनिंग

गांव के आबादी क्षेत्र में ये बाड़ा मोहनलाल नाम के व्यक्ति का है. वहीं, नुकसान की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आग लगने के दौरान स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. इसके बावजूद समय पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग को काबू में करने का प्रयास किया. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें:भीलवाड़ा: खेत में रखवाली करने के लिए बनी झोपड़ी में लगी आग, नाना और नाती की मौत

सूचना के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पंहुची. शाहपुरा नगरपालिका में दमकल गाड़ी होने के बावजूद भी वो मौके पर नहीं आई. इस दौरान आंगूचा माईन्स से एक दमकल और भीलवाड़ी से दमकल मौके पर पहुंची. आग लगने के कई घंटे के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details