राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 113 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1482 - कोरोना पॉजिटिव

भीलवाड़ा में सोमवार को 113 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1482 पहुंच गया है. नए मरीजों में पुलिस अधिकारी भी शामिल है. वहीं, बढ़ते कोरोना मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने आपातकालीन बैठक बुलाकर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए हैं.

Bhilwara news, corona positive, corona virus
भीलवाड़ा में कोरोना के 113 नए पॉजिटिव मामले

By

Published : Aug 17, 2020, 2:16 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 113 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 1482 पहुंच गया है. नए मरीजों में पुलिस अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर जिला कलेक्टर ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं.

भीलवाड़ा में कोरोना के 113 नए पॉजिटिव मामले

देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिसके संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा शहर में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. भीलवाड़ा की राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 113 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 1482 पहुंच गया है.

सोमवार को आई कोरोना रिर्पोट ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस निरीक्षक, ट्रैफिक शाखा का सिपाही, आरएससी का जवान पॉजिटिव आए हैं. वहीं, कोरोना से मौत हुई यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक के दो बेटों सहित पुलिस लाइन क्षेत्र के 25 लोग सक्रमित पाए गए हैं. भीलवाड़ा जिले में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन सकते में हैं.

भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र गंगापुर, शाहपुरा, और भीलवाड़ा शहर में आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आपातकालीन बैठक बुलाते हुए जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन की सख्त से सख्त पालना करवाई जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन पर ब्रेक लग सके.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,317 नए केस आए सामने

भीलवाड़ा को पहली बार में पांच लाइफ सेविंग इंजेक्शन मिले हैं. यह इंजेक्शन अब तक के गंभीर मरीजों को लगाए गए हैं, लेकिन मरीजों का जीवन बचाया नहीं जा सका है. अब अजमेर से पांच इंजेक्शन और मंगवाए गए हैं. महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ का कहना है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन है. यह इंजेक्शन मरीज की स्वीकृति के बाद ही लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details