भीलवाड़ा.प्रदेश में अगस्त माह में सभी जगह बरसात हो रही है.मूसलाधार बारिश नहीं होने के कारण अभी कहीं बांध और तालाब पानी का इंतजार कर रहें हैं. इसी कड़ी में भीलवाड़ा सर्कल के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले के 111 तालाब और बांधों में से अभी तक प्रत्येक जिले का एक एक तालाब ही पानी से लबालब हो पाया है. 108 तालाब और बांध अभी तक पानी का इंतजार कर रहे हैं.
भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के तहत भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले के समस्त बांध आते हैं. यह बांध पानी से लबालब होने के बाद यहां से निकलने वाले तीनों जिलों से निकलने वाली नदियों से पानी बिसलपुर और चंबल में पहुंचता है.
चित्तौड़गढ़ में भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश का पानी यहां के तालाब भरने के बाद पानी बिसलपुर में पहुंचता है. जिससे अजमेर और जयपुर जिले के निवासियों की प्यास बुझती है. बांधों में पानी नहीं आने पर सिंचाई विभाग ने भी चिंता जाहिर की है. वहीं जलदाय विभाग ने भी बांधों में पानी नहीं आने के कारण पीने के पानी की समस्या बन सकती है.